हरियाणा

मनोहर का कौन सा मंत्री भाग रहा है अपनी सीट से, जानिए

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – कहने को तो हरियाणा में बीजेपी 75 पार की बात कर रही है। लेकिन मनोहर सरकार में एक ऐसा मंत्री भी है जो अपनी सीट छोड़ने के चक्कर में है।

जानिए इस मंत्री के बारे में। ये मंत्री हैं सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी। बेदी शाहबाद की सुरक्षित सीट से विधायक हैं। उन्हें लग रहा है कि इस बार शायद वो इस सीट से न जीत पाएं। इसलिए वो नई सीट खोजने के चक्कर में हैं।

पिछले चुनाव में वो इस सीट पर मात्र 562 वोटों से जीते थे। इनेलो के उम्मीदवार राम करण काला ने उनको कड़ी टक्कर दी थी। जानकारों का कहना है कि मोदी की हवा होने के बावजूद कृष्ण बेदी की ये स्थिति अच्छी नहीं थी। ये सीट उत्तर हरियाणा के जीटी रोड बैल्ट में पड़ती है। इस पूरे इलाके में बीजेपी का परचम लहराया था। लेकिन शाहबाद की सीट पर वह काफी कमज़ोर रही थी।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

बेदी के करीबी सूत्रों के अनुसार, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी सिरसा से टिकट पाने की कोशिश की थी। लेकिन तब उनकी दाल नहीं गली थी।

काला को इस बार फिर इनेलो का टिकट मिलने की उम्मीद है। काला का इस इलाके में अच्छा प्रभाव है और ज़िला परिषद में उनके परिवार के दो सदस्य बताए जाते हैं। दो सदस्यो का मतलब करीब 35 गावों में उनका अच्छा वोटर है।

बेदी के करीबी सूत्रों के अनुसार, वो इस बार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। वो कोई वैकल्पिक रिज़र्व सीट ढूंढ रहे हैं। उनकी कोशिश सिरसा या अंबाला ज़िले की किसी रिज़र्व सीट से लड़ने की है।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

बेदी का मानना है कि उनके ज़्यादा पकड़ सिरसा ज़िले में है। वो सिरसा की जन शिकायत निवारण कमेटी के चैयरमैन भी रहे हैं। इसलिए इससे वहां उनके अच्छे संपर्क बने।

Back to top button