गुरुग्राम में भाजपा से टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं ने दिया त्यागपत्र।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम सीट से ब्राह्मण नेता मुकेश शर्मा को टिकट देने से नाराज कई नेताओं ने अपने पद से त्यागपत्र दे पार्टी को अलविदा कह दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2024 की भाजपा पार्टी की तरफ से बुधवार को जारी पहली लिस्ट में गुरुग्राम सीट से मुकेश शर्मा को टिकट देने से टिकट की दौड़ में रहे कई नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोयल बंधुओं के नाम से प्रसिद्ध हो चुके भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल एवं उनके भाई भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डा. डीपी गोयल ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी व पद दोनों से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी ने टिकट बंटवारे में अनदेखी की है। गुड़गांव क्षेत्र की जनता उनका परिवार है। वह पिछले छह सालों से अपने परिवार की सेवा में लगे हुए हैं। मुकेश शर्मा की टिकट की फाइनल के बाद ही उन्होंने एक आपातकालीन बैठक कर अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए शहर में जुलूस भी निकाला था। वहीं चर्चाएं हैं कि प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने भी टिकट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। और उनकी कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई है। टिकट वितरण को लेकर सोहना तावडू से विधायक व मंत्री बने संजय सिंह ने भी नाराजगी जताई है, वही उन्होंने पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को जिनको टिकट मिला है। उनपर कई आरोप भी लगा दिए हैं।