हरियाणा

हरियाणा में भाजपा को एक और झटका, युवा नेता व प्रदेश मीडिया कोआर्डिनेटर सुरेंद्र उड़ाना ने पार्टी को कहा “अलविदा”

सत्य खबर, हरियाणा, श्रुति घुरैया:

भाजपा के युवा नेता व प्रदेश मीडिया कोआर्डिनेटर सुरेंद्र उड़ाना ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। सुरेंद्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस्तीफा देते हुए लिखा – “भाजपा को अलविदा🙏 आज मीटिंग में उपस्थित साथियों का फ़ैसला हुआ कि अगर गठबंधन पार्टी के उम्मीदवार बनते हैं तो चुनाव में जीत दर्ज करके राज में हिस्सेदारी बनाएँगे और अगर टिकट नहीं मिलता है तो स्थानीय योग्य व्यक्ति के साथ हैं हम। बसपा और इनेलो किसान कमेरे की पार्टी हैं। 1+1=11, INLD+BSP, 👓+🐘.”

सुरेंद्र उड़ाना की इस पोस्ट के बाद अब चर्चा है कि उन्हें इनेलो-बसपा गठबंधन से चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है, और जल्द ही गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर उनकी घोषणा हो सकती है।

वहीं, शुक्रवार को सुरेंद्र उड़ाना ने अपने समर्थकों के साथ इंद्री में बड़ी मीटिंग की और सभी की राय लेने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला किया। मीटिंग में सुरेंद्र उड़ाना ने यह भी कहा कि बसपा की ओर से उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है और वे इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे।

बता दें, इससे पहले, कर्णदेव कांबोज ने भी भाजपा से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया था और पार्टी को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। 8 अक्टूबर को यह साफ होगा कि कांबोज को पार्टी से टिकट मिलेगा या नहीं। अगर भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो कांबोज आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं।

Back to top button