दुष्यंत का रुख तय करेगा, एकता होगी या नहीं
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – खाप नेताओं ने आज इनेलो के बड़े नेता ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की। ये मुलाकात उनके तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाउस पर हुई।
खाप नेताओं का कहना है कि ओम प्रकाश चौटाला ने उनके प्रयास का स्वागत किया। खाप के नेता इस कोशिश में लगे हैं कि चौटाला परिवार में फिर एका हो जाए और दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें। कोशिश तो ये भी है कि सूबे की बीजेपी और खास तौर से मनोहर लाल खट्टर को हराने के लिए हरियाणा में एक महागठबंधन खड़ा किया जाए।
खाप सूत्रों के अनुसार, उन्हें अभय परिवार से कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही। अब अगर दुष्यंत चौटाला हां भर देते हैं तो परिवार में एका करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
खाप के नेता दुष्यंत से संपर्क में हैं। खाप नेताओं के अनुसार, दुष्यंत ने उन्हें विश्वास दिलवाया है कि वो हर हाल में आज अपने पिता अजय चौटाला से बात कर लेंगे और इस बारे में खाप नेताओं को जानकारी दे देंगे।
सारा मामला अब इस बात पर टिका लगता है कि अगर दुष्यंत चौटाला या अजय चौटाला पारिवारिक एकता के लिए हामी भर देते हैं तो कहीं न कहीं एकता की बात बन सकती है। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि गेंद दुष्यंत चौटाला कैंप में है।