राष्‍ट्रीय

Haryana : बंद नहीं हो रहा भाजपा में बगावतों का बवाल, अब इस पूर्व मंत्री ने कहा पार्टी को अलविदा

सत्य खबर, करनाल ।
करनाल में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ने भाजपा पार्टी छोड़ दी है। जयप्रकाश करनाल विधानसभा से टिकट मांग रहे थे और भाजपा ने जगमोहन आनंद को टिकट दे दिया। जेपी अपना टिकट कटने से नाराज थे।

2019 में जयप्रकाश कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उन्हें शामिल कराने आए थे और संसदीय चुनाव में नायब सैनी खुद उनके घर आए थे और समर्थन मांगा था।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

जेपी ने कहा कि मैं बड़ी उम्मीद और साथियों के दबाव में भाजपा में शामिल हुआ था। ताकि लोगों के दुख-दर्द को बांट सकूं और लोगों की सेवा करता रहूं। लेकिन भाजपा में मेरी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं, जिसके चलते मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

जिस परिवार में किसी की सुनवाई नहीं होती, जो पार्टी किसी परिवार की रक्षा नहीं कर सकती। मैं उस परिवार में नहीं रह सकता और मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं। मैं जिस परिवार या पार्टी में रहा हूं, उसके बारे में बुरा भी नहीं बोलूंगा।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button