हरियाणा

Haryana : गैंगवार में चली गई एक की जान

सत्य खबर, सोनीपत।
सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में बीती रात कुख्यात बदमाश रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने यहां करीब 15 राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण घरों से बाहर निकले, तब तक बृजेश की मौत हो चुकी थी।

उसे कई गोलियां लगी थीं। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया कुख्यात नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है। यहां गैंगवार में अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है।

बरोणा गांव की रहने वाली महिला कमला ने बताया कि उनका बेटा बृजेश (40) रात को टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान घर से कुछ ही दूर बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं।

गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग निकले तो बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए। मां कमला ने रवि उर्फ लांबा सहित कई लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या की शिकायत दी है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि उर्फ लांबा राजेश बवाना गैंग से जुड़ा है। वहीं, जिसकी हत्या की गई है, उसका भाई रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग का आदमी है। ये दोनों ही गैंग गांव में अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

बरोणा गांव में हत्या की सूचना पर सोनीपत, खरखौदा थाना पुलिस के साथ STF सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। ACP जीत सिंह बेनीवाल ने भी मौके का जायजा लिया। पुलिस ने मर्डर की सूचना के बाद पूरे इलाके को सील किया था, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

खरखौदा थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि मौके से पुलिस की टीम ने कई खोल और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया है। मंगलवार यानी आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा।

बरोणा गांव में 2 गैंगों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में अब तक 4 लोगों की हत्या की जा चुकी है। सबसे पहले रवि उर्फ मुनिया के एक भाई की हत्या हुई थी। इसका आरोप बरोणा के रवि उर्फ लांबा पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के पिता अतर सिंह की हत्या कर दी गई। इसकी हत्या का आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा।

इसके बाद रवि उर्फ लांबा के टैक्सी ड्राइवर भाई की दिल्ली में हत्या की गई थी। इसका आरोप भी रवि उर्फ मुनिया पर लगा। अब रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की गोलियां मारकर हत्या की है। इसका आरोप मृतक की मां कमला ने रवि उर्फ लांबा व अन्य पर लगाया

Back to top button