हरियाणा

Haryana News Updates : इस बार समालखा की जनता राज में शामिल होगी : मन मोहन भडाना

सत्य खबर, समालखा।
समालखा से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने हलके के गांव मोहाली,कुराड़,धनसौली,सनौली कलां,नवादा आर,तामशाबाद,रामड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद वह समालखा हलके को विकास के मामले में हरियाणा में नंबर वन बनाने का कार्य करेंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार सम्मान किया। वीरवार को गांव कुराड़ की कश्यप चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनमोहन भडाना ने कहा चुनाव जीतने के बाद हलके के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे और हर गांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों व शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ाई जाएगी और किसानों,व्यापारियों,युवाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

भडाना ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि समालखा की जनता अब राज में शामिल होगी।अब की बार समालखा विधानसभा भी भाजपा सरकार की भागीदार सीट बनेगी।, उन्होंने सभी युवा साथियों को भरोसा दिलाया कि भाजपा में उनको पूरा मान-सम्मान मिलेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनः एक बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

इस अवसर पर नरेश डिकाडला,सुभाष,आजाद कुराड़, केडी शर्मा,महावीर फौजी,पाले राम प्रधान,सूरजभान, बलवान शर्मा,सीताराम आर्य,डॉक्टर दीपेंद्र,मास्टर कर्मवीर,इंदर शर्मा,अनिल शर्मा,मौजी राम कश्यप आदि मौजूद रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button