गणपति जी का बीजमंत्र सभी कामनाओं की पूर्ति में सहायक – महेश शास्त्री
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर में सजे विशाल पंडाल में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है और मंदिर प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल है। क्षेत्रभर के सैंकड़ों लोग हर रोज यहां आकर गणपति बप्पा के दर्शन कर रहे है। मंदिर के पुजारी महेश शास्त्री के तत्वावधान में हर रोज सुबह पूजा-अर्चना व सांय को महिला मंडल की महिलाएं संकीर्तण कर रही है। अपने संबोधन में पुजारी महेश शास्त्री ने कहा कि गौरी-पुत्र श्री गणेश जी हर शुभ कार्य के पहले पूजे जाते हैं। ये ऐसे आराध्य हैं, जिनका आह्वान किए बगैर आप कोई भी कार्य शुरू नहीं कर सकते। चाहे वास्तु पूजन, जनेऊ संस्कार, शुभ विवाह, मांगलिक कार्य तथा किसी व्रत का उद्यापन हो, सभी में सबसे पहले श्री गणेश का पूजन अवश्य किया जाता है।
श्री गणेश का सबसे विशिष्ट गुण इनका विघ्न-विनाशक होना है। इनकी जितनी भी स्तुति की जाए कम है। उन्होंने पूजा का विधान बताते हुए कहा कि श्री गणेश को दूर्वा जरूर चढ़ाएं और जनेऊ न पहनने वाले केवल पुराण मंत्रों से श्री गणेश पूजन करें। सुबह का समय श्री गणेश पूजा के लिए श्रेष्ठ है व तुलसी को छोड़कर सभी तरह के फूल श्री गणेश को अर्पित करें। सिंदूर, घी का दीप और मोदक भी पूजा में अर्पित करें तथा सिंदूर व शुद्ध घी की मालिश श्री गणेश को प्रसन्न करती है। गणपति जी का बीज मंत्र ऊं गं गणपतये नम: का जप सभी कामनाओं की पूर्ति करने में सहायक है।
श्री गणपति अथर्वशीर्ष त्वमेव प्रत्यक्षं तत्वमसि, त्वमेव केवलं कर्ताऽसि का पाठ मन को शांति देता है और श्री गणेश के 108 नाम देते हैं यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव व आशीष प्रदान करते है। इस मौके पर श्री सतनारायण मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश गोयल भोला, व्यापार मंडल सफीदों के प्रधान राजकुमार मित्तल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान प्रवीन मित्तल, दिनेश गर्ग, पवन सिंगला, सुरेंद्र मित्तल, संजय जैन, बृजभूषण गर्ग, अजय सिंगला, पवन सिंगला, विक्की गर्ग, सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।