हरियाणा

इंसानियत की खातिर जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए – सेवाराम

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – वेदाचार्य दंडीस्वामी श्री निगमबोध तीर्थ महाराज के परम सानिध्य एवं युवा मित्र मंडली के तत्वावधान में नगर की गुरुद्वारा गली स्थित संकीर्तन भवन में रविवार को दूसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 101 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने शिरकत की। वहीं बतौर विशिष्टातिथि बीईओ डा. नरेश वर्मा, पालिका उपाध्यक्ष रोशन मित्तल, नगर पार्षद पंकज मंगला व समाजसेविका ऊषा बराड़ मौजूद रहीं।

ब्लड बैंक जींद के डा. अजय चालिया व उनकी टीम ने रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को मेडल पहनाकर व बैज लगाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि सेवाराम सैनी ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है तथा प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी विपत्तिग्रस्त रोगी की धमनियों में पहुंचकर उसके प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती और रक्तदाता का शरीर थोड़े ही समय में इसकी भरपाई कर लेता है। युवा मित्र मंडली के प्रधान सुनील सिंगला ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रसाद देकर सम्मानित किया।

सुनील सिंगला ने बताया कि युवा मित्र मंडली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। इसी कड़ी में संस्था द्वारा दिसंबर माह में 11 गरीब कन्याओं के विवाह के आयोजन का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान प्रवीन मित्तल, महावीर तायल, श्रवण गोयल, सतीश मंगला, राजू वर्मा, विनय मंगला, पुनीत गर्ग, संजय मंगला, सोनू वर्मा, हेमंत चावला व विनोद शर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button