प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को 6 हजार रूपए वार्षिक सहायता मिलेगी 3 किश्तों में
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को 6 हजार रूपए वार्षिक सहायता 3 किश्तों में दी जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्रथम व द्वितीय किश्तों में लगभग 384 करोड़ रूपए की अदायगी की गई है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर रविवार को रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में होडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पन्ना प्रमुखों व कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होने के लिए बसों व गाडियों को रवाना करने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने का कार्य किया है। सरकार का यह फैसला किसान हित में सुनहरा व ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को करोड़ों रूपए की मुआवजा राशी प्रदान की गई है। पलवल जिले में प्राकृतिक आपदा के दौरान खराब हुई फसल का सबसे अधिक मुआवजा किसानों को दिया गया है।
भाजपा सरकार ने गांव, गरीब व किसानों के लिए अनेक योजनाऐं बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। भाजपा सरकार में इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है। पिछली सरकारों में जो काम नहीं हुए ऐसे कामों को भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनेगी। सरकार को पूर्ण बहुमत हांसिल होगा।