हरियाणा

प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा जनहित में किये विकास कार्यों से खुश तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार : डॉ. पवन सैनी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी ने हलका नारायणगढ़ के 17 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में डॉ. पवन सैनी का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सैनी ने कहा कि उन्हें सभी गांवों में पूरा समर्थन मिल रहा है जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। सैनी ने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रूपये तक के मुफत इलाज सुविधा दी गई, 24 घंटे बिजली सप्लाई दी गई, किसानों को फसल के उचित दाम दिये गए व हर घर में जल की सुविधा दी गई व किसानों को 6 हजार रूपये देने का काम किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा किसान हित व आम लोगों के हित में फैसले लिए गए जिनसे प्रदेश की जनता खुश है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर हर गांव में जो काम रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता पर करवाया जायेगा। हर काम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। पवन सैनी का गांव बड़ी रसौर व डेरा में लड्डूओं से तोलकर स्वागत किया गया। गांव संगरानी में संजीव सैनी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष रणधीर सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जिला संदीप सैनी, जिला परिषद सदस्य पंकज सैनी, संजीव सैनी, राम करण हुसैनी, सचिन मिल्क, पूर्ण चंद, ब्लॉक समिति सदस्य जितेंद्र, सरपंच रमन सैनी, रघुबीर सिंह, राकेश बिंदल, संजीव सैनी व जसमेर राणा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Back to top button