हरियाणा

गुरुग्राम में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उडा रहे हैं, राजनीतिक दल,सी विजील एप फेल,MCC के दावे खोखले।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते जिला में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके तहत राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पंपलेट, स्टिकर आदि को हटाने के साथ ही दीवारों पर लिखे राजनीतिक स्लोगन व नारों आदि को भी साफ किया जा रहा है।
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त एवं एमसीसी नोडल अधिकारी डा. बलप्रीत सिंह समय-समय पर नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं। यही नहीं, वाट्सएप ग्रुप व अन्य संचार माध्यमों से भी डा. सिंह लगातार टीमों के साथ जुड़ेे रहते हैं।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

अतिरिक्त निगमायुक्त के अनुसार जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी, नगर पालिका फरुखनगर तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों सहित आरटीए विभाग के अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही सी-विजिल एप व सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करके रिपोर्ट भिजवाई जा रही है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता की गुरुग्राम जिले में जमकर अवहेलना की जा रही है, जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में सर्वजन स्थान ऑन बिजली के खमबो स्ट्रीट लाइट ,दिशा निर्देश के बोर्ड, सरकारी पार्षद दफ्तरों पर अवैध होल्डिंग,पोस्टर, बैनर लगे हुए हैं वहीं सेक्टर 21 वार्ड 3 का पार्षद दफ्तर चुनावी अखाड़ा बना हुआ है। शिकायत करने के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी खानापूर्ति की कार्रवाई करवा रहे हैं। शहर के जागरूक लोगों कहना था कि चुनाव आयोग द्वारा शिकायत करने के लिए बनाया गया सी विजील एप भी शोपीस बना हुआ है। उसे पर भी अवेद हा पोस्टर होर्डिग बैनर्स के पोस्ट अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। रोजाना सैकड़ों शिकायतें चुनाव आयोग तथा एक्स पर पहुंच रही है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button