मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए 12 व 13 को हर खंड में लगाए जाएं शिविर – एसीएस वित
सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने आज आदेश दिए हैं कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए 12 व 13 सितंबर को हर खंड में शिविर लगाए जाएं। प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 परिवारों का पंजीकरण किया जाए। वे आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में परिवार समृद्धि योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत बीपीएल सूची में शामिल सभी परिवारों के साथ 1.80 लाख रुपये सालाना आदमनी व 2 हेक्टेयर भूमि वाले परिवारों का पंजीकरण किया जा रहा है। ये पंजीकरण फार्म प्रत्येक जिला में टेजरी आफिसर के पास भेज दिए गए हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये भिजवाए जाएंगे जिनसे विभिन्न योजनाओं के तहत उनके द्वारा अदा किए जाने वाले प्रीमियम का भुगतान अपने आप हो जाएगा। इस योजना के बाद कोई भी पात्र परिवार प्रीमियम न भरने के कारण योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि पंजीकरण कार्य को तेज गति से संपन्न करने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक खंड में पंजीकरण शिविर लगाकर पात्र परिवारों का विवरण दर्ज किया जाए। इसके लिए सभी जिलों में बीडीपीओ के माध्यम से 12 व 13 सितंबर को पंजीकरण शिविर लगाए जाएं और पात्र परिवारों से फार्म भरने के साथ-साथ उनके बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी व अन्य दस्तावेज लिए जाएं। उन्होंने प्रत्येक खंड से कम से कम 100 पात्र परिवारों का पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में गुरूग्राम में उपायुक्त अमित खत्री, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, टेªजरी आॅफिसर संदीप चैधरी, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के जिला प्लानिंग आफिसर जयसिंह यादव, गुरूग्राम के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान तथा इस योजना के क्रियान्वयन से जुडे़ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।