एल्विस यादव व राहुल फाजिलपुरिया की संपति हुई जब्त,जानिए कहां पर और कितनी
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने कार्रवाई की है। ईडी ने सांप के जहर के अवैध व्यापार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उनकी संपत्ति को जब्त किया है।
केंद्रीय एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस के एल्विश और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज FIR और चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद मई में मामला दर्ज किया था। ईडी ने एल्विश यादव से 5 सितंबर को पूछताछ की थी। ये पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली थी। इसके साथ उनके दोस्त हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की गई थी।
ईडी ने इससे पहले अगस्त में भी 2 बार एल्विश से पूछताछ की थी। तभी बताया गया था कि एल्विश के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए जाने की तैयारी है। सितंबर में हुई पूछताछ के दौरान ये खबर सामने आई थी कि एल्विश व फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त किए जाने की तैयारी है।
ईडी ने एल्विश और सिंगर की कमाई को लेकर जानकारियां जुटाईं थी। बताया गया था कि फाजिलपुरिया के जिस गाने में सांप दिखाए गए थे, उस गाने से लगभग 50 लाख रुपए की कमाई हुई थी।
पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाने का आरोप लगाया था। संस्था की संस्थापक पूर्व सांसद मेनका गांधी हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने संस्थान के साथ एल्विश यादव के एजेंट और सपेरों को सापों का जहर बेचने के बहाने बुलाकर 17 मार्च को गिरफ्तार किया था।
पुलिस पूछताछ में एल्विश ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। हालांकि पुलिस जांच में उसकी संलिप्ता की बात सामने आई थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इससे पहले एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था।