हरियाणा

Haryana : जोगी समाज ने सेबों से तौला, विजय जैन को विधायक बनाने का किया संकल्प

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्व जातीय प्रत्याशी विजय जैन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव गढ़ी सिकंदरपुर, वधवा राम कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अर्जुन नगर, रामनगर, जीतगढ़ और महमदपुर में व्यापक जनसमर्थन हासिल किया। गढ़ी सिकंदरपुर की जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। जोगी समाज ने विजय जैन का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सेबों से तोला और आग्रह किया कि वे विधायक बनने के बाद भी जनता को नहीं भूलेंगे।

विजय जैन ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं आप सभी को अपने सपनों में भी नहीं भूल सकता। आप लोग मेरे दिल में बसे हैं और मैं आपके बीच रहकर आपकी सेवा करूंगा। मैंने संकल्प लिया है कि जब तक आपकी मूलभूत समस्याएं समाप्त नहीं होती, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। स्वच्छ जल की व्यवस्था और गलियों से गंदे पानी की निकासी मेरी प्राथमिकता होगी। विजय जैन ने कहा कि उनके बढ़ते जनसमर्थन को देखकर विरोधियों के पसीने छूट गए हैं और वे अब ओछी हरकतों पर उतर आए हैं। विरोधी दीवारों से स्टीकर और पोस्टर फाड़ रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि मैं जनता के दिलों में बसता हूं। वहां से मुझे कैसे हटाओगे। वहीं आज दीनानाथ कॉलोनी में कबीरपंथी समाज ने भी विजय जैन को अपना समर्थन दिया। राजीव कॉलोनी में समाजसेवी वंदना शर्मा ने अपनी महिला टीम के साथ विजय जैन का समर्थन करते हुए उनके प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने और घर.घर वोट मांगने का वादा किया।

विजय जैन के पुत्र आर्यन जैन ने युवाओं से आह्वान किया कि उनके पिता विधायक बनते ही नए स्किल केंद्रों को खुलवाएंगे और इलाके के उद्योगपतियों से मिलकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर सर्व एकता मंच के अध्यक्ष राम रतन शर्मा, पार्षद जस्सा सिंह, महेंद्र फौजी, राम सिंह जोगी, पूर्व सरपंच राम मेहर कश्यप, जय भगवान नंबरदार, संदीप जोगी, प्रवीण जोगी, सुभाष राठी, रोशन लाल योगी, वंदना शर्मा और ज्योति अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Back to top button