मनोहर सरकार ने जीता जनता का भरोसा- जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने गुरूवार को उपमंडल के बहादुरगढ़ गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक देशवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच साल ईमानदारी और पारदर्शिता से सरकार चलाकर जनता का भरोसा जीता है। उन्होने कहा कि जनता के सहयोग से प्रदेश में दोबारा मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी और भाजपा 85 सीटों से ज्यादा जीतेगी। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि बहादुरगढ़ गांव में करीब ढाई करोड़ के विकास कार्य हुए है।
बीस लाख से पशु अस्पताल का निर्माण हुआ। गांव की चौपालों के नवनिर्माण व मरम्मत पर 34 लाख खर्च हुए। एक करोड़ 32 लाख से बहादुरगढ़ से रोझला लिंक रोड का निर्माण हुआ है। इस सड़क ने क्षेत्र के गांवों की दूरियां कम कर दी है। गांव की सभी गलियों को पक्का किया गया है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए।
उन्होने कहा कि 53 नई सड़कें, 42 गहरे ट्यूबवेल, छह नये पाॅवरहाउस, नई आईटीआई, नर्सिंग काॅलेज और पिल्लूखेड़ा में महिला डिग्री काॅलेज ने सफीदों हलके की सूरत बदल दी है। मनोहर लाल की सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर रतन सिंह, राम कुमार, राम सिंह, दलबीर, सुरजन, अशोक, सुरेश, पूरन चन्द्र, रमेश, राम मेहर, जयभगवान जोगी, बनी सिंह, तेलूराम, रमेश मलिक इत्यादि लोग मौजूद थे।