हरियाणा

गुरुग्राम में DEO व CP ने सोहना तावडू विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किया फ्लैग मार्च। दिखावा मात्र है।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत शनिवार 5 अक्तूबर को जिला के मतदाता भयमुक्त माहौल में निसंकोच होकर मतदान कर सकें। यह सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस बल के साथ सोहना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने का संदेश दिया। उन्होंने मतदाताओं को निश्चिंत होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान फ्लैग मार्च में डीसीपी साउथ सिद्धान्त जैन, डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन भी साथ रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीपी ने सर्वप्रथम गांव रिठौज व उसके उपरांत गांव अभयपुर में फ्लैग मार्च करते हुए गांव में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने सोहना कस्बा में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टियों से बात कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।

 

डीईओ द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं में भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मतदान को शान्ति पूर्वक ढंग से निबटाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत ही जरूरी है। मतदान को लेकर आपस का भाईचारा खराब न करें किसी भी प्रकार का कोई वाद- विवाद ना करें। सभी नागरिक किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब नही होने दिया जाएगा। ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मत की महत्ता को समझें और शांतिपूर्ण माहौल में बिना भय व प्रलोभन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचित करने कि अनुरोध किया उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे शांतिपूर्वक मतदान करने के साथ-साथ प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यदि किसी ने चुनावी माहौल को बिगड़ने की कोशिश की तो किसी भी सूरत में उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Back to top button