हरियाणा

अबकी बार सफीदों में खिलेगा कमल का फूल – विजयपाल सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों विधानसभा क्षेत्र में अबकि बार कमल का फूल अवश्य खिलेगा। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कही। वे शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सन् 1980 में भाजपा के गठन से लेकर 2014 तक विभिन्न चुनावों में भाजपा का कोई भी उम्मीदवार सफीदों विधानसभा में जीत नहीं पाया है लेकिन अब की बार सफीदों में कमल के फूल वाला प्रत्याशी कम से कम 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगा। इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा एक हरियाणवी की तर्ज पर कार्य करते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करना है।

उन्होंने कहा कि सफीदों का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री से सफीदों के विकास के लिए ग्रांट मांगने गया तो उन्होंने कभी किसी को निराश नहीं किया और इस विधानसभा में विकास कार्यों के लिए जमकर धनवर्षा की। यही कारण है कि अभी-अभी हुए लोकसभा चुनाव में भी सांसद रमेश कौशिक को सफीदों से भरपूर जनसमर्थन मिला और इस विधानसभा से अन्य विधानसभाओं के मुकाबले अधिक मत प्राप्त करके जीते। अब विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करके सफीदों के इतिहास में एक नए आयाम स्थापित करेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता रविवार से ही अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाताओं से कमल के फूल वाले प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगना शुरू कर देंगे। अपनी टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट देना संगठन का काम है और संगठन सोच विचार करके ही सही आदमी को टिकट देगा। अपने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा देने की चर्चाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे और अगर जानना ही है तो आयोग के चेयरमैन भारतभूषण भारती से बात करके जानकारी प्राप्त करें।

इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग, लोकतंत्र सेनानी रामगोपाल अग्रवाल, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, ब्लाक समिति चेयरमैन राकेश शर्मा, रोशन मित्तल, सुंदर देशवाल, सोमपाल रिटौली, शिवचरण गर्ग, चंद्रभान गर्ग, सत्यप्रकाश जामनी, कविता शर्मा, गीता बिटानी, सरोज भाटिया, रमेश कौशिक, रामकरण कश्यप, हरीश शर्मा, पालाराम यादव, राजेश डिडवाडा, सुखराम, सत्यनारायण, चंद्रपाल कारखाना, सरपंच जसमेर सैनी, पार्षद विजेंद्र सैनी, सुरेंद्र सरपंच, विजय कौशिक, राजकुमार जोगी, रणबीर बिटानी व प्रवीन सैनी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button