राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम DC व CP ने मतगणना केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश एजेंट फार्म 17C साथ लेकर आएं। BSF व IRB प्लाटून रहेगी अलर्ट।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव व पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाए गए चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि आठ अक्तूबर को सुबह सभी उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट अपने साथ फार्म 17 सी अवश्य लेकर आएं। इस फार्म में 5 अक्तूबर को जो मतदान हुआ था, उस दिन हर बूथ पर जितने वोट डाले गए, उनकी संख्या लिखी होती है। कोई भी काउंटिंग एजेंट अपने साथ किसी अन्य सामान जैसे मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर, चाबी आदि लेकर ना आएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र में उम्मीदवारों के बैठने की अलग से उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद काउंटिंग सेंटर पर ही निर्वाचन अधिकारी विजयी प्रत्याशी को विधायक चुने जाने का प्रमाण-पत्र देंगे।

डीसी ने कहा कि उम्मीदवार के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था आईटीआई कैंपस में रहेगी। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि केवल उन्हीं लोगों को काउंटिंग सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति होगी, जिनके पास जिला प्रशासन या निर्वाचन आयोग का अधिकृत पास होगा। मंगलवार को कालेज रोड के समीप अथवा मतगणना केंद्र के अंदर अनावश्यक रूप से किसी व्यक्ति को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले एक- एक व्यक्ति की जांच की जाए।

इस मौके पर सभी निर्वाचन अधिकारी, डीसीपी व मतगणना से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button