हरियाणा

जगह-जगह प्रचार के लिए लगे सरकार के बैनर आचार संहिता का उल्लंघन, तुरंत हटवाए आयोग – रणधीर सिंह

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई सभी राजनीतिक दलों की बैठक में जननायक जनता पार्टी ने अपनी कई शिकायतें व सुझाव आयोग को लिखित और मौखिक रूप से दर्ज करवाई हैं।

बैठक में शामिल हुए जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि आज आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में चुनाव के मद्देनजर कई हिदायते आयोग की तरफ से हमें दी गई तो वहीं कई सुझाव व शिकायतें आयोग को जेजेपी ने भी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि आयोग से मांग करते हुए जेजेपी ने आचार संहिता के तहत हरियाणा लोकसेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में किसी भी तरह के परिक्षा परिणाम घोषित करने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लागने की मांग की है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

वहीं जेजेपी ने शिकायत करते हुए आचार संहिता के बाद भी प्रदेशभर में हरियाणा सरकार के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह लगे हुए पोस्टरों, होर्डिंगों एवं बैनरों को तुरंत हटाने की मांग आयोग से की है।

रणधीर सिंह ने आयोग को बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बावजूद भी रोडवेज बसों, पेट्रोल पंपों, सरकारी कार्यालयों में पोस्टर, कलेंडर आदि द्वारा विज्ञापन की तरह हरियाणा सरकार का प्रचार किया जा रहा जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस तरह चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाना भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं, इसलिए आयोग तुरंत संज्ञान में लें।

वहीं आयोग की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जेजेपी को हरियाणा सरकार के 72 घंटों के अंदर सभी प्रकार के प्रचार सामग्री को पूरी तरह से हटाने का आश्वासन दिया गया हैं तो वहीं परिक्षा परिणाम घोषित करने बारे आयोग ने हरियाणा लोकसेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से रिपोर्ट मांगने की बात कही है।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button