हरियाणा

गुरुग्राम में रविवार सुबह बदमाशों ने एक युवक पर दागी दनादन गोलियां,चुनाव होते ही शहर में बदमाशों का खोफ बढ़ा 

 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के थाना शिवाजी नगर इलाके के हीरानगर में रविवार सुबह एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीयां बरसाई। जिससे शहर में सनसनी फैल गई। वहीं भाजपा विधायक के दावो की पोल खुल गई। हमलावर और घायल दोनों ही हरियाणा के जिला जींद के गांव जुलाना के ही रहने वाले हैं। घायल को इलाज के लिए निजी स्थान में भर्ती कराया गया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

एसएचसो थाना शिवाजी नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुलिस को सुबह करीब सवा 10 बजे हीरा नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो मौके घटना स्थल पर खून से लथपथ एक युवक घायल अवस्था में मिला जिसको लोगों की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि घायल संदीप और हमलावर मनदीप एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों पहले पार्टनरशिप में आरओ का काम किया करते थे, लेकिन किसी बात को लेकर इन दोनों में विवाद हो गया जिसके चलते जींद के जुलाना निवासी मनदीप ने अपने साथियों के साथ मिल कर जुलाना के ही रहने वाले 37 वर्षीय संदीप पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं बताया जा रहा है कि 4 राउंड फायरिंग की गई थी। हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शहर में दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही संदीप अपनी बाइक से गली में घुसता है, मनदीप अपने साथियों के साथ बाइक पर उसके पीछे जाता है और एक के बाद एक 4 राउंड संदीप पर फायर कर आसानी से फरार हो जाता है।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button