हरियाणा

विधायक मनमोहन भड़ाना ने बापौली में बीमा सेवा केन्द्र का किया उद्घाटन

सत्य खबर, समालखा।
आज गाँव बापौली में मुख्य जीवन बीमा सलाहाकार आनन्द कुमार कौशिक ने भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया।सुबह हवन पूजन के उपरांत आरती करके वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने अभिकर्ताऔ को भारतीय जीवन बीमा निगम की नई नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।अब क्षेत्र के गाँव बापौली में जीवन बीमा से सम्बन्धित सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।भारतीय जीवन बीमा निगम की सभी नई नई स्कीमों की जानकारी व नया बीमा करवाने हेतु अब ग्राहक इस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम पानीपत-1 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता, सहायक शाखा प्रबंधक रवीन्द्र गोरसी,मुख्य जीवन बीमा सलाहकार आनन्द कुमार कौशिक,अभिकर्ता शिवानी रावल,नेहा,स्वीटी,प्रियंका शर्मा, सत्यवान शर्मा,प्रवीन,सुलेन्द्र,सरिता, कोमल कश्यप,सुमन,तेजिंदर,ज्योति त्यागी, आदि अनेक अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button