हरियाणा
किरण चौधरी के खिलाफ मजबूत चेहरा लाने की तैयारी कर रही है भाजपा
सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – हरियाणा प्रदेश की कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी के विरुद्ध तोशाम में भाजपा मजबूत ब्राह्मण उम्मीदवार उतार सकती है। तोशाम में सांसद धर्मबीर पहले अपने बेटे फिर मुंशी के लिए टिकट मांग रहे हैं, लेकिन भाजपा यहां भिवानी के पूर्व विधायक डॉ शिव शंकर भारद्वाज के नाम पर गंभीरता से विचार कर रही है। भाजपा के पास यहां पिछड़ा वर्ग के पाले राम गुर्जर तथा ब्राह्मण समुदाय से मुकेश गौड़ भी हैं।