हरियाणा

यज्ञोपवीत ग्रहण करके युवाओं ने लिया राष्ट्ररक्षा का संकल्प

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा जींद के तत्वाधान में गीता विद्या मंदिर सफीदों में चल रहे दो दिवसीय लघु गुरुकुल का समापन यज्ञोपवित ग्रहण संस्कार के साथ हुआ। इस मौके पर युवाओं ने यज्ञोपवित ग्रहण करके राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर आचार्य दयानंद ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे देश का युवा दुर्यव्यशनों, व्याभिचार व नशाखोरी में फंसकर त्राहि-त्राहि कर रहा है। ऐसे में वह राष्ट्र उन्नति का विचार नहीं कर सकता है।

भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा
भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा

उन्होंने कहा कि विद्या ही सब सुखों का मूल है,और सब प्रकार के दुखों का कारण अविद्या है। अविद्या के कारण ही मनुष्य पाखंड, नशा व चोरी जैसे अपराध करता है। मनुष्य को प्रत्येक कार्य करने से पूर्व बुद्धिपूर्वक विचार करके करना चाहिए। जनपदीय महासचिव आर्य सन्दीप बुढ़ाखेड़ा ने बताया की वर्तमान में राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के इस प्रकार के शिविरों द्वारा लाखों युवा व्यशनों को त्यागकर राष्ट्र निर्माण में कार्य कर रहें है।

इस मौके पर मुख्य रूप से गोपीराम आर्य, रवि आर्य, मनदीप आर्य, रामदिया आर्य, मोहित आर्य, पारस आर्य, जयदेव आर्य, सुभाष शर्मा, साहिल आर्य, अंकित आर्य, सुनील आर्य व अमित आर्य सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा
Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

Back to top button