पुलिस स्मृति दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,DCP दीपक ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
डीसीपी मानेसर ने इस मौके पर गांव लोकरा में पहुंचकर शहीद सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गांव के शहीद सहायक-उप-निरीक्षक ओमप्रकाश एक कैदी बच्चा सिंह को मथुरा कोर्ट में पेश करने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस द्वारा जा रहे थे। जैसे ही बस होडल पहुंची कुछ हथियारबंद लड़कों ने कैदी को छुड़ाने के लिए पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, शहीद सहायक-उप-निरीक्षक ओमप्रकाश ने साहस व बहादुरी से हमलावरों का डटकर मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके इस अदम्य साहस एवं शौर्य पर हरियाणा पुलिस को सदैव गर्व रहेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा रस्सा कशी व कब्बड्डी का आयोजन किया गया व विजेता को पुरस्कृत किया गया।
वहीं डीसीपी मानेसर दीपक IPS ने गांव जटौला, फरुखनगर पहुंचकर शहीद उप-निरीक्षक रणवीर सिंह की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। शहीद उप निरीक्षक रणवीर ने दिनांक 03 अगस्त 1992 में हरियाणा पुलिस में भर्ती होकर अपनी सेवाएं दी। शहीद उप-निरीक्षक रणवीर बतौर प्रभारी CIA धारूहेड़ा, रेवाड़ी नियुक्त थे। उन्हें फैक्ट्री एरिया धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में एक शातिर किस्म का अपराधी के होने की सूचना मिली, जिस सूचना पर उप-निरीक्षक रणवीर अपने साथियों के साथ रेड टीम तैयार की व अपराधी की तलाश करने लगे। अपराधी को पास आता देख शहीद उप-निरीक्षक ने अपने साथियों के साथ अपराधी को काबू करने की कोशिश की। अपराधी ने अपनी दाहिनी जेब से देशी पिस्टल निकालकर उप-निरीक्षक रणवीर पर गोली चला दी, गोली उप-निरीक्षक रणवीर के पेट में लगने पर भी वह लड़ते रहे। हालत गंभीर होने पर भी उन्होंने बदमाश का डटकर मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके इस अदम्य साहस एवं शौर्य पर हरियाणा पुलिस को सदैव गर्व रहेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा वॉली बॉल खेल का आयोजन किया गया व विजेता को पुरस्कृत भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त मानेसर ने शहीद सहायक-उप-निरीक्षक ओमप्रकाश व शहीद उप-निरीक्षक रणवीर के परिवार जनों से मुलाकात की व उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस उपायुक्त मानेसर ने शहीद के परिवार जनों को पुलिस विभाग द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर सुखबीर HPS सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी, विपिन अहलावत HPS, सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर, निरीक्षक सज्जन प्रबंधक थाना पटौदी, निरीक्षक सुरेंद्र प्रबंधक थाना फरुखनगर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त मानेसर ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपने शहीदों को नमन करती हैं व उन पर गर्व रहेगा। शहीद हमेशा समाज व विभाग के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। वहीं पुलिस उपायुक्त मानेसर ने आमजन से खासकर युवा वर्ग से सामाजिक बुराइयों जैसे नशा करना, आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना, आदि को छोड़कर बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने व पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्त अभियान में शामिल होने की अपील भी की गई।