हरियाणा

गुंडागर्दी बढ़ाने के लिए भाजपा, विकास के लिए जेजेपी को वोट दें – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा आजकल मारकाट पर उतारू है मुख्यमंत्री सरीखे के लोग ‘गर्दन काटने’ जैसी धमकी देते है तो वहीं भाजपा के स्थानीय नेता जनता को फोन करके डराने पर लगे है। जजपा नेता ने कहा की हम आपके अपने है यदि क्षेत्र की जनता को गुंडागर्दी चाहिए तो भाजपा को वोट कर सकती है और यदि विकास चाहिए तो जजपा प्रत्याशी को जिताना होगा।

वहीं दिग्विजय ने कहा कि मौजूदा सरकार के काले कारनामों के कारण नशे का कारोबार चरम सीमा पर है। स्वयं भाजपा के नेता नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला नए विकासशील हरियाणा के निर्माण का सपना लेकर निरंतर परिश्रम कर रहे है यदि आप लोगों के आशीर्वाद से जजपा की सरकार बनती है तो सबसे पहले नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त किया जाएगा।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

सोमवार को डबवाली हलके में “भारत माता की जय, सीमा पर जवान की जय, खेतों में किसान की जय, हमारे भाईचारे की जय” इन नारों के साथ जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपका मुख्यमंत्री बनाने के लिए लड़ा जा रहा है इसलिए 21 अक्टूबर को चाबी के निशान पर बटन दबाकर जजपा प्रत्याशी को जिताने का काम करें।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

उन्होंने कहा कि सरकार आने पर शिक्षा का बजट सबसे ज्यादा कर युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए जजपा शिक्षा का विस्तारिकरण करेगी। एचटेट परीक्षा खत्म, परीक्षार्थियों के गृह जिले में ही पेपर, सरकारी नौकरी के लिए साल में मात्र 100 रूपये ही देने होंगे, लडकियों की पीएचडी तक की शिक्षा फ्री दी जाऐगी। वहीं किसान-कमेरे के 10 लाख तक के कर्जे माफ किये जाएंगे। बुढ़ापा पेंशन 51 सौ रूपए की जाएगी। इसके साथ-साथ प्रत्येक गांव में आरओ का पानी देने आदि जैसे कल्याणकारी कदम उठाए जाएंगे।

Back to top button