हरियाणा

महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने सीपी दफ्तर पहुंचकर उत्पीड़न मामलों की सुनवाई करी।

 

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी युग में महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए सोशल मीडिया से सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों में सोशल मीडिया भी एक प्रमुख कारक है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

सोनिया अग्रवाल आज बुधवार को आयोग में प्राप्त उत्पीड़न व घरेलू हिंसा सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई करने गुरूग्राम दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में

गुरूग्राम, भिवानी व हिसार जिले से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस जनसुनवाई में 10 महिलाओं ने अपनी समस्याओं को उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने रखा। जनसुनवाई के दौरान दो का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष 8 मामलों को संबंधित अधिकारियों को त्वरित रूप से निपटारे के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान व स्वावलंबन को लेकर काफी सजगता से कार्य किया जा रहा है। महिला उत्पीड़न अभी भी समाज में कलंक के रूप में विद्यमान है। सभी महिलाएं अपने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति सजग हों, जिससे महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में वृद्धि न हो। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने विरुद्ध हो रहे अत्याचार के प्रति अपनी आवाज तुरंत उठाएं। समय पर शिकायत न होने से महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए सभी महिला थानों को अपने अधिकार क्षेत्र में जागरूकता कैम्प लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दिशा में आयोग ने भी अपने स्तर पर सार्थक पहल की है। जिसमें सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज व अन्य स्थानों पर महिलाओं के लिए जागरुकता कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर एसीपी डॉ कविता, महिला आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा, अस्सिटेंट गीता, इंस्पेक्टर गीता व शारदा देवी, एसआई सुरेखा, मीनू, आंनद व एएसआई सोनिया उपस्थित रही।

Back to top button