Haryana : सगाई के बाद जल्द शादी नहीं करने पर मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी पर किया तेजदार हथियार से हमला
सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत जिले के एक गांव में युवक ने अपनी नाबालिग मंगेतर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दरअसल, 2 साल पहले उनकी सगाई हुई थी। लेकिन परिवार वाले 18 साल की होने पर ही शादी करने के बाद भेजने की बात कहते थे। युवक बार-बार उसे साथ चलने को कह रहा था। न भेजने पर वह घर में घुसा और वारदात को अंजाम दे दिया। लड़की को रोहतक पीजीआई भर्ती करवाया गया। वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया गया है।
बापौली थाना पुलिस को सुशील ने बताया कि वह गांव गोयला खुर्द का रहने वाला है। उसने अपनी 16 वर्षीय बेटी का करीब दो साल पहले कुशल निवासी गांव जाखौदा, झज्जर के साथ रिश्ता तय किया था। उनकी सगाई कर चुके है। अभी शादी नहीं की, 18 साल की होने पर शादी करने की बात पहले ही तय हो चुकी है।
पिछले करीब एक माह से मंगेतर लड़की को साथ भेजने की जिद्द कर रहा था। लेकिन परिवार वाले नहीं भेज रहे थे। इसी के चलते 23 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे कुशल घर की दीवार फांद कर भीतर घुसा। वह सीधे लड़की के कमरे में गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लड़की की चीख पुकार सुनने के बाद आंगन में सो रहे मां-बाप उठे। जिसके बाद आरोपी मौके से हथियार समेत फरार हो गया। वहीं इस बारे में थाना बापौली प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि लडक़े द्वारा उसके साथ जिस लडक़ी की मंगनी की गई थी पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया है। जिसमें लडक़ी को चार-पांच जगहों पर जख्म हुए हैं तथा वह अस्पताल में उपचाराधीन है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफा कानूनी कार्रवाही की जाएगी।