सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बंद करें – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने सिंगज यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लोगों व दुकानदारों को भी इनके प्रयोग से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने पालिका के सैनेटरी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को निर्देश दिए कि आज 2 अक्तुबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद हो चुका है और इसको लेकर दुकानदारों व लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं और उन्हे कपड़े से बनने वाले कैरी बैग को प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि आज 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया: बंद हो चुका है।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से बनी वस्तुएं प्राकृतिक तत्वों के अंदर घुलनशील नहीं है। यह सीवरेज, नालियों व तालाबों में फंसकर पानी के बहाव को रोकते हैं। पशुओं व मनुष्यों में कैंसर जैसे भयावह रोग उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के कचरे को खत्म करना बहुत ही मुश्किल है। हम सब की भलाई सी में है कि हम सब पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति सचेत होते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें।