ताजा समाचार

Haryana News : हिंसा के आरोपी कांग्रेस विधायक पर अब लगा धमकी देने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
नूंह हिंसा मामले में आरोपी और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने व अभद्र व्यवहार की शिकायत पुलिस को दी है। विधायक पर चुनावी रंजिश रखने व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ने के लिए मजबूर करने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पाड़ला शाहपुरी गांव के रहने वाले सलीम ने सिटी पुलिस चौंकी फिरोजपुर झिरका को दी शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान उसने मामन खान के खिलाफ किसी अन्य का समर्थन किया था। इस प्रत्याशी को कारण मामन खान उससे रंजिश रखने लगा। उसे किसी मामले में झूठा फंसाने और मेवात छुड़वाने की धमकी देने लगा।

वह अपने किसी जानकार का इंतकाल हो जाने पर वह शोक प्रकट करने जा रहा था। शाम करीब 6 बजे जब BSNL टावर के करीब पहुंचा तो विधायक मामन खान, जफरूद्दीन बाघोड़िया, आबिद पाड़ला व रवि चौपड़ा उसे राह में मिल गए। विधायक मामन खान उसे देखते ही तैश में आ गया और गंदी गालियां देने लगा। जब उसने गालियों का विरोध किया तो विधायक ने उसे झूठे मामले में जेल में बंद करवाने की धमकी दी।

IDBI Recruitment 2025: बिना देर किए करें आवेदन IDBI बैंक में स्थायी अफसर बनने का सुनहरा मौका
IDBI Recruitment 2025: बिना देर किए करें आवेदन IDBI बैंक में स्थायी अफसर बनने का सुनहरा मौका

आरोप है कि विधायक ने उसे धमकाते हुए कहा कि ज्यादा राजनीति की तो जिंदा दफन करवा दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा। विधायक पहले भी खुले मंच से इस तरह की धमकियां दे चुका है, लेकिन उसने राजनीतिक मामला मानकर गंभीरता से नहीं लिया। मामन के राजनीतिक कद और प्रभाव को देखते हुए उसे व उसके परिवार को विधायक से खतरा है।

शहर चौकी प्रभारी मुनिपाल ने बताया कि सलीम नामक व्यक्ति ने विधायक मामन खान के खिलाफ शिकायत दी है। उसकी जांच की जा रही है कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। तफ्तीश के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

नूंह में 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों में टकराव हो गया था। इस केस में विधायक मामन खान को भड़काऊ बयानबाजी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग
MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग

Back to top button