हरियाणा

चचेरे भाई के घर में आग लगाई, चार साल के बच्चे की मौत, चार महिलाओं समेत पांच झुलसे

सत्य खबर, पानीपत ।

पानीपत में चचेरे भाई ने अपने भाई के घर में आग लगा दी। आग में दो महिलाएंए दो किशोरियां, एक चार साल का बच्चा और युवक बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें ग्रामीणों ने आग से बाहर निकाला और पानीपत केसिविल अस्पताल ले पहुंचे। जहां चार साल के बच्चे की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं विशाल निवासी गांव सौंदापुर ने बताया कि उसकी ससुराल गांव सुताना में है। सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी नीतू के साथ अपने ससुराल में आया था। यहां पर उसने बाइक खरीदनी थीए जिसे खरीद कर मंगलवार दोपहर बाद उसे घर वापस लौटना था। विशाल ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी नीतू, सास बाला, साला चार वर्षीय चिराग उर्फ चीकू, साली रितिका और राखी के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान उसकी पत्नी नीतू का चाचा अन्य तीन लोगों के साथ घर में घुसा आए और गाली गलौज की। उन्होंने सास बाला से आठ लाख रुपए मांगे। तैश में आकर उसने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी और इसी बीच उन्होंने कपड़ों में आग लगा दी। चंद सेकेंड में ही आग भडक़ गई और वह बेहोश हो गए। जब होश में आया तो वह अस्पताल में था। विशाल ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपी चाचा पर पत्नी नीतू ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इस केस में आरोपी के आठ लाख रुपए लग चुके थे। शक है कि आरोपियों ने इन्हीं आठ लाख रुपए की मांग करते हुए वारदात को अंजाम दिया है। इधर मेडिकल जांच के बाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने चिराग उर्फ चीकू को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button