हरियाणा

डूमरखां परिवार पिछले 15 सालों से सत्ता का सुख भोग रहा है और उचाना हलके के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उचाना से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके का हितकारी बताने वाले बिरेंद्र सिंह डूमरखां परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से बिरेंद्र सिंह का परिवार सत्ता सुख भोग रहा है। वह 10 वर्ष तक कांग्रेस के साथ रहे औा हुड्डा सरकार में वित्तमंत्री जैसे पद पर रहे। पिछले पांच वर्षों से वे भाजपा के साथ आकर सत्ता सुख भोग रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रहते हुए बिरेंद्र सिंह ने उचाना हलके के लिए कुछ नहीं किया। वे केवल उचाना वासियों का मानसिक शोषण करते रहे। बतौर इस्पात मंत्री बिरेंद्र सिंह जींद तो क्या उचाना हलके के युवाओं को रोजगार के लिए एक भी उद्योग नहीं लगवा पाए, हलके के लोग स्वच्छ पानी के लिए तरसते रहे और आज भी हलके के अनेक गांवों में लोगों को पीने का स्वच्छ पानी तक नसीब नहीं होता जबकि वह केंद्र में मोदी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे चुके हैं। भाजपा की वर्तमान विधायक प्रेमलता पिछले पांच सालों से सत्ता में है और आज भी उचाना हलका प्रदेश के पिछड़े हुए हलकों में शुमार है।


उन्होंने कहा कि डूमरखां परिवार को केवल सत्ता सुख भोगने का आदि हो चुका है। पूरे पांच वर्ष तक दिल्ली के एसी कमरों में रहकर सत्ता का सुख भोगता और चुनाव नजदीक आते हैं उचाना हलके में एक माह आ कर अपने होने की दुहाई देता है। उन्होंने कहा कि डूमरखां परिवार के तीन-तीन सदस्य सत्ता में और उचाना हलके के लोग आज भी आधारभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रतिनिधि को लोगों की समस्याओं का अंत करवाने क्षेत्र का विकास करवाने और सुविधाएं दिलवाने के लिए चुनती है न कि एससी कमरों में बैठकर सत्ता सुख भोगने के लिए।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

वहीं दुष्यंत ने कहा कि जींद से उनका तीन पीढ़ियों का नाता है। उन्होंने कहा कि जींद जननायक स्व. देवीलाल की कर्मभूमि रही और यहां के लोगों ने उनको राजनैतिक ताकत देकर राजनीति के उच्च मुकाम पर पहुंचाया। दुष्यंत ने कहा कि उचाना हलके के लोगों से आर्शीवाद से वे देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया और जींद की दी हुई ताकत की बदौलत ही जींद को मैंने अपनी कर्मभूमि बनाया और डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन जींद की पावन धरा से किया। उन्होंने कहा कि उचाना हलके के लोगों का जीवन भर अहसान नहीं भूलूगां और उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलूंगा।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

उचाना हलके के गांव करसिंधू में उमड़े हजारों ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सत्ता की चाबी उचाना हलके के लोगों के हाथ में होगी और जेजेपी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा कर उचाना के लोगों की तकदीर और विकास करके हलके की तस्वीर न बदल दूं तो मुझे कहना। उन्होंने कहा कि बतौर सांसद मैंने विपक्ष में रहते हुए काम करके दिखाए हैं और उचाना हलके के लोगों ने इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा है।

Back to top button