हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने हुंडई एवं IRTE से मिलकर भारत का पहला ट्रैफिक इंजीनियरिंग  विकास केंद्र किया शुरू।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर एवं उन्सू किम, प्रबंध निदेशक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा ट्रैफिक टावर्स (डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम कार्यालय, गुरुग्राम) में पुलिस के ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर (ओडीसी) का उद्घाटन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सीपी विकास अरोड़ा तथा डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज गुरुग्राम द्वारा की गई।

 

यह पहल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (आईआरटीई) ने ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर (ओडीसी) की स्थापना गुरुग्राम पुलिस के लिए की है और हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने इसका समर्थन किया है। इन सुविधाओं का उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ ट्रैफिक इंजीनियरिंग अपनाकर गुरुग्राम के यातायात प्रबंधन को सकारात्मक रूप से बदलना है। इसका उद्देश्य ट्रैफिक इंजीनियरिंग मुद्दों का निदान करने तथा पुलिस अधिकारियों, सड़क इंजीनियरों और परिवहन पेशेवरों के बीच सड़कों को व्यापक और प्रभावी ढंग से संचालित करने की क्षमता का निर्माण करना है।

इस दौरान शत्रुंजीत कपूर

पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने कहा कि *”यह सेंटर गुरुग्राम में यातायात प्रबंधन को और बेहतर करने में कारगर साबित होंगे। जिससे की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाई जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईआरटीई सड़क सुरक्षा के लिए सड़क इंजीनियरिंग तथा ट्रेफिक इंजीनियरिंग एक अग्रणी संस्था है।

वहीं इन केंद्रों के शुभारंभ पर बोलते हुए, IRTE के अध्यक्ष डॉ. रोहित बलूजा ने कहा कि “हमें इन परिवर्तनकारी केंद्रों को लॉन्च करने पर गर्व है जो सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच एक ऐतिहासिक सहयोग का प्रतीक हैं। इस पहल को अपनाने में समर्थन के लिए हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन और गुरुग्राम पुलिस के सक्रिय नेतृत्व के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। IRTE ने इन सुविधाओं की अवधारणा, डिजाइन और विकास किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए उनका संचालन भी करेगा कि वे यातायात प्रबंधन और संगठनात्मक विकास में एक बेंचमार्क के रूप में काम करें।

Back to top button