भाजपा के शासनकाल में नारायणगढ़ बना अपराध की राजधानी – शैली चौधरी
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी ने हल्का नारायणगढ़ के मिल्क, बरौली, मीरपुर, जंगु माजरा, काठे माजरा, बड़ी उज्जल, छोटी उज्जल, सम्भालवा, माजरी, फिरोजपुर, टपरियां, टोका, चेची माजरा, मुगल माजरा, कुल्लड़ पुर तथा नारायणगढ़ की गुरू रविदास धर्मशाला व पंजलासा चौंक में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभी गांवों में पहुंचने पर शैली चौधरी व उनके पति पूर्व विधायक चौधरी राम किशन गुज्जर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। शैली चौधरी ने गांव अम्बली में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व जनता के साथ किए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया।
प्रदेश के किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर व महिलाएं सभी वर्गों के लोग मौजूदा भाजपा सरकार से परेशान हैं। पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के भाजपा के शासनकाल में नारायणगढ़ अपराध की राजधानी बन चुका है। नारायणगढ़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। हत्या, लूटपाट, बलात्कार, अपहरण आदि घटनाएं नारायणगढ़ क्षेत्र में आम घटनाएं हो चुकी हैं। खनन क्षेत्र से खनन सामग्री लेकर आने वाले ओवरलोड वाहनों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हें जिनमें अब तक लगभग एक दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर खनन के कार्य में लगे लोगों को सरकार से लाईसैंस दिलवाकर खनन का कार्य शुरू किया जायेगा ताकि सरकार को नुक्सान न हो और लोगों का धंधा भी चले।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर ओवरलोडिंग की समस्या को समाप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के हित में विकास कार्य करवाए जायेंगे व मैरिट के आधार पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में पूरी हिस्सेदारी दिलवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 5 हजार रूपये प्रति माह पैंशन दी जायेगी व पैंशन लेने के लिए किसी भी बुजुर्ग को बैंक में नहीं जाना पड़ेगा। गुज्जर ने कहा कि नशे की फैलती बुराई को समाप्त करने के लिए खंड स्तर पर नशा मुक्ति केन्द्र खोले जायेंगे और नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों को काबू करने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन किया जायेगा।
इस अवसर पर जगीर सिंह गुज्जर, ओम प्रकाश घासी, गुरमिन्द्र सिंह, मुलक राज, देश बंधु जिंदल, चमन लाल पंजलासा, राज कुमार धीमान, अनिरूद्ध कपूर, श्याम लाल धीमान, कर्ण कुमार, नरेन्द्र देव शर्मा, सुरेश धीमान, प्रवीण कपूर, जितेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।