हरियाणा

Haryana News : घर में बार-बार आगजनी की घटना बनी चर्चा का विषय, मामला पुलिस के पास पहुंचा

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत में एक किसान परिवार आग से परेशान है। उनके घर में किसी भी समय आग लग जाती है। यह आग कभी पर्दे जला देती है, कभी गद्दे और सोफे को तबाह कर देती है। काफी कोशिशों के बाद भी परिवार को बार-बार आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

 

इतना ही नहीं, गांव के ही अन्य लोगों का भी कहना है कि किसान के घर में उनके सामने भी आग लगी है, लेकिन इस आग का कोई कारण नहीं दिखता। लोगों ने इन घटनाओं को प्रेत बाधा से जोड़कर भी देखना शुरू कर दिया है। लोग उनकी भैंसों का दूध नहीं ले रहे। गोबर भी इस्तेमाल नहीं कर रहे।

 

परेशान होकर परिवार ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर दुर्घटनाओं का कारण जानने के लिए फॉरेंसिक टीम भेजने की बात कही है।

 

ये घटनाएं सोनीपत के खरखौदा ब्लॉक के गांव फरमाणा में रहने वाले किसान हरिकिशन के घर में हो रही हैं। किसान का घर लुजराण पाना में गर्ल्स स्कूल के पास है। मकान मालिक हरिकिशन ने बताया है 7-8 दिन से घर को ग्रहण लग गया है। रोजाना आग लगने की घटना हो रही है।

 

हरिकिशन ने बताया- आग लगने की घटनाओं से मेरा 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। सोफे, पर्दे, सामान तो जला ही है, साथ ही अलमारी में रखे चांदी के आभूषण भी पिघल गए हैं। उनके साथ रखा कैश भी राख हो गया। समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर हो क्या रहा है।

 

 

वहीं, गांव के सरपंच जगदीश उर्फ जग्गी बताते हैं कि हरिकिशन के घर में कभी भी, कहीं पर भी अचानक से आग सुलग जाती है। रोजाना दिन में 4 से 5 बार आग लगती है। आग कभी सोफे में लगती है, तो कभी कपड़ों में। उसकी भैंसें भी दूध देना बंद करने लगी हैं।

 

सरपंच ने बताया कि पड़ोस की एक महिला हरिकिशन के घर से उसकी भैंसों का गोबर रोजाना ले जाती थी। लेकिन, जब से आग लगने की घटनाएं शुरू हुई हैं, तब से उस महिला ने गोबर उठाना भी बंद कर दिया है।

 

इधर, हरिकिशन के छोटे भाई कुलदीप ने बताया है कि घर में आग लगने के अलावा कैश गायब हो रहा है। कहीं भी पैसे रखें, अलमारी में या जेब में, वे गायब हो जाते हैं। घर के अंदर किसी बाहरी का आना-जाना भी नहीं है।

 

कुलदीप का कहना है कि घर में 8 भैंसें। उनमें से 4 ने दूध देना बंद कर दिया है। जो दूध दे भी रहीं हैं, उनका दूध कोई लेने के लिए तैयार नहीं है। लोगों को लगता है कि हमारे घर में कोई प्रेत बाधा है। यदि घर से दूध लिया तो उनके घर में दुर्घटनाएं शुरू हो जाएंगी।

 

इन सब से दुखी होकर हरिकिशन और पंचायत ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिसकर्मियों ने मौके का जायजा लिया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद वे कहकर चले गए कि फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई जाएगी। फिलहाल लोगों के लिए आग लगने का मामला पहेली बना हुआ है।

Back to top button