हरियाणा

Haryana News : साले की शादी में झूमे मंत्री महिपाल ढांडा नाचते हुए लोगों से जोड़ों हाथ,जानिए क्यों

सत्य खबर, पानीपत ।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने साले की शादी में खूब डांस किया। पंजाबी गाने ‘कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै ज़ुल्फां दे’ गाने के हर बोल पर उनका उसी तरह का स्टैप करना, खूब तारीफ बटोर रहा है।
पानीपत के खोतपुरा गांव में जमकर डांस कर रहे ढांडा पर जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की। इसी बीच वे अपने साढू को भी डांस करने के लिए बुलाते दिखे।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले समाजसेवी राजीव जैन, मंत्री के साढू को डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए लेकर आए। इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया। करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button