राष्‍ट्रीय

फरीदाबाद में 12वी कक्षा की छात्राओं की 6 लाख फीस लेकर प्रिंसिपल चंपत,परीक्षा पर संकट 

 

सत्य ख़बर, फरीदाबाद:

जिला फरीदाबाद के एक स्कूल का ऐसा मामला सामने आया जिसमें 12वीं कक्षा की छात्राओं की फीस लेकर प्रिंसिपल चंपत हो गया, इसके बारे में स्कूल स्टाफ के अन्य अध्यापकों को कोई जानकारी नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल है। जहां पर करीब 12वीं क्लास की 609 छात्राएं पढ़ती हैं। इनकी फीस 4 लाख 57 हजार 100 रुपए बनती थी। जिनकी फीस प्रिंसिपल को जमा कर आई थी। जबकि जिन छात्राओं ने देरी से फीस भरी, उनसे जुर्माना भी वसूला गया था। इससे प्रिंसिपल के पास 6 लाख से ज्यादा रुपए जमा हो गए। प्रिंसिपल ने किसी को कुछ नहीं बताया फीस जमा होने के बाद 3 दिन से प्रिंसिपल स्कूल नहीं आ रहा। प्रिंसिपल के बारे में स्कूल के बाकी टीचरों, स्टाफ और शिक्षा अधिकारियों के पास भी कोई सूचना नहीं है। जब प्रिंसिपल लगातार स्कूल नहीं आए तो टीचरों ने उनके 2 मोबाइलों पर कॉल की लेकिन उनका फोन भी स्विच ऑफ था।

 

वहीं फीस जमा न होने से स्कूल ने कुछ छात्राओं को पढ़ाई से रोक दिया गया था। तभी इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। प्रिंसिपल के फीस समेत फरार होने से छात्राओं की फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा पर संकट आ गया है। इसका खुलासा होने पर शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

 

मामले से परेशान होकर टीचरों ने बल्लभगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने अपने स्तर पर भी प्रिंसिपल के बारे में छानबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद हरियाणा बोर्ड ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे फीस की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

प्रिंसिपल के गायब होने के बाद स्कूल इंचार्ज बनाई गईं टीचर पुष्पा ने पुष्टि की कि प्रिंसिपल बच्चों की फीस लेकर गायब हो गए हैं। उनका कोई अता पता भी नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें कहा है कि छात्राओं को परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उनकी फीस विभाग के पास जमा न होने की वजह से उन्हें परीक्षा देने से न रोका जाए।

वहीं श्रीपाल ने कहा कि हम बच्चों के साथ हैं, हमने बच्चों को आश्वासन दिया है कि उनके पेपर होंगे। बच्चों के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा, हम किसी भी कीमत पर पेपर कराएंगे। फरीदाबाद के डीईओ से मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट अलर्ट जारी किया जाएगा।

जैसे ही हमें बजट मिलेगा, हम बच्चों की फीस जमा करा देंगे। इस पूरी घटना का बच्चों की पढ़ाई पेपरों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Back to top button