राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में राजकीय शोक और सरकारी छुट्टी के बाद भी स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

शनिवार को सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म में हरियाणा के पांच बार सीएम रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उसमें प्रधानमंत्री की ओर से ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्प अर्पित किए। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ आकर उनके चरण वंदन कर पुष्प अर्पित किए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण,अनिल विज सहित अनेक मंत्रि विधायक ने पुष्प अर्पित किए।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया था, जिस पर हरियाणा सरकार की ओर से 3 दिन का शोक घोषित किया गया था और मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए थे। इधर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी अपने जनता दरबार के कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए। सरकार की ओर से सरकारी और निजी विद्यालयों की भी छुट्टी घोषित कर दी थी।

 

वहीं तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया था,फिर भी सरकारी छुट्टी होने के पश्चात खांडसा रोड स्थित सनातन धर्म बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपको बता दें कि इस विद्यालय के चेयरमैन रामअवतार गर्ग उर्फ बिट्टू हैं और वह सिद्धेश्वर स्कूल की सोसायटी के भी अध्यक्ष हैं। ऐसे में छुट्टी के दिन इनके द्वारा कार्यक्रम किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि सिद्धेश्वर स्कूल पर अप्रत्यक्ष रूप से आरंभ से ही भाजपा के स्व. श्री सीताराम सिंगला जी का वरदहस्त रहा है और वर्तमान में भी शायद इसके संरक्षक पूर्व विधायक सुधीर सिंगला हैं। इसी कारण इन्हें सरकार और शिक्षा विभाग का कोई डर नहीं है। माना कि यह कार्यक्रम पहले से ही तय किया हुआ था लेकिन अप्रत्याशित घटनाएं ऐसे कार्यक्रमों को भी स्थगित करने के लिए बाध्य कर देती हैं लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ नहीं। जिसमें भाजपा विधायक ने की शिरकत,जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button