हरियाणा

Haryana News : आलोक मित्तल की जगह सौरभ सिंह को बनाया गया सीआईडी प्रमुख, जानिए सौरभ सिंह के बारे में

सत्य खबर, पंचकूला ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के 2 हफ्ते बाद सीएम नायब सैनी ने हरियाणा का सीआईडी चीफ बदल दिया है। आलोक मित्तल की जगह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह को नया सीआईडी चीफ बनाया गया है।

मित्तल इस पद पर 4 साल से ज्यादा समय तक रहे। उन्हें पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने नियुक्त किया था। 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मित्तल जुलाई 2020 में सीआईडी ​​के एडीजीपी बने थे। मित्तल को अब हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी ) का एडीजीपी लगाया गया है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

इससे यह भी माना जा रहा है कि सीएम सैनी अब केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर लगातार अपनी नई टीम बना रहे हैं ताकि 5 साल सरकार चलाने में उन्हें कोई परेशानी न आए।

सीआईडी ​​चीफ बनाए गए सौरभ सिंह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सौरभ सिंह मूल रूप से लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अपने 26 साल के कार्यकाल के दौरान सौरभ सिंह फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर, सिरसा, रोहतक और जींद में एसपी और गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त और यातायात में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

फिलहाल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनात थे। करीब एक महीने पहले नवंबर में उन्हें फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। अब उन्हें सीआईडी ​​चीफ नियुक्त किया गया है।

Back to top button