राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में मैट्रो रेल विस्तारीकरण कार्य 1मई से शुरू,28KM में 27 स्टेशन होंगें

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि गुरूग्रामवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सैक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मैट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 5452.72 करोड रूपए खर्च किए जाएंगें। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी 1 मई, 2025 से शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी मंगलवार को गुरूग्राम में उनकी अध्यक्षता में गुरूग्राम मैट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सैक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मैट्रो विस्तारीकरण के लिए आयोजित एक बैठक में दी। इस मौके पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह व विधायक बिमला चौधरी, मेट्रो के एमडी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button