राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में मुंबई के वास्तु शास्त्री का अपहरण,3 घंटे थार में घुमाते रहे,युवती का कोई मामला था?

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के कस्बा सोहना में एक थार सवार कुछ युवकों ने एक वास्तु शास्त्री का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर उसे थार में 3 घंटे तक घुमाते रहे। बाद में केएमपी के समीप उतार कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। पुलिस के आने की भनक लगने के बाद उसको मारपीट कर थार से उतारा गया। आरोपियों के साथ एक महिला भी शामिल रही थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोहना की फ्रेंड्स कालोनी में रहने वाले बलबीर का मुंबई में वास्तु शास्त्र का काम है। वह कुछ दिनों से सेाहना में अपने घर आया हुआ था। गुरुवार को वह अपने घर के बाहर बैठा था। उसी दौरान एक ब्लैक रंग की थार गाड़ी में कुछ युवक आए और उसे जबरन अपनी गाड़ी में डाल लें गए। पहले वे उसे स्पोर्ट्स विला लेकर गए और उसके बाद उसे पीटते हुए केएमपी की तरफ ले गए।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

 

वहीं बलबीर के अपहरण की सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी। जिसकी भनक थार सवार युवकों को भी लग गई थी। पकड़े जाने के डर से वे वास्तु शास्त्री को केएमपी के पास छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई। उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। वे किसी गलत फहमी में उठा ले गए थे। इसमें किसी युवती का कोई मामला बताया गया है।

पीड़ित बलबीर ने पत्रकारों को बताया कि वह वास्तु शास्त्र का काम मुंबई में करता है। किसी युवती काे लेकर आरोपी लगातार बात कर रहे थे। उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दी गई। भाई राजेश ने बताया कि उसका भाई मुंबई रहता है। वह कुछ दिनों के लिए घर पर आया था। घर के साथ उनकी कुछ दुकानें हैं, जो उन्होंने रेंट पर दे रखी हैं। एक नौकर रहता है, जो किसी युवती के संपर्क में था। इसी मामले को लेकर उसके भाई का अपहरण किया गया लगता है।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

सोहना में वास्तु शास्त्री के अपहरण के मामले में पुलिस थाने पहुंचे परिजन व अन्य।

सोहना पुलिस थाना के जांच अधिकारी महावीर ने बताया कि अपहरण किए गए बलबीर को सकुशल घर पहुंचाया गया है। उसके बयान पर केस दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है। जगह-जगह की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button