हरियाणा में किसानों के लिए एमएसपी पर फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा सरकार ने 24 फसलों के एमएसपी पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। किसान अब अपने खेत में उगाई जाने वाली फसलों का मेरी फसल मेरा ब्योरा (MFMB) पोर्टल पर पंजीकरण कर सरकारी योजनाओं और मंडी में एमएसपी पर फसल बेचने के लिए फायदा उठा पाएंगे।
अगर किसी किसान का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अब तक नहीं पंजीकरण नहीं करवाया है, वे किसान पोर्टल पर पर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते है। पोर्टल पर पंजीकरण के बाद फसलों पर सरकारी लाभ लिया जा सकता है।
रोहतक कृषि विभाग के टीए मोहित कुमार ने बताया कि रोहतक में रबी फसल की बुआई की गई है। जिले में कृषि विभाग के अनुसार 15 हजार 244 किसानों ने अपनी जमीन पंजीकरण करवाया है। वहीं जिले की 95 हजार 169 एकड़ का रजिस्ट्रेशन हुआ है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते है।
मोहित कुमार ने कहा कि पोर्टल पर किसानों द्वारा पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान अपनी फसल का पोर्टल से पंजीकरण के बाद सभी सरकारी लाभ ले सकता है। पंजीकरण के बाद ही फसल में नुकसान के समय आर्थिक मदद मिल पाएगी। वहीं मंडियों में एमएसपी पर खरीद होगी। बिना पोर्टल पर पंजीकरण किए बगैर किसान को कोई भी सरकारी आर्थिक मदद नहीं मिल पाएगी और ना एमएसपी पर फसल बेच पाएंगे। किसी किसान को पोर्टल पर कोई दिक्कत आती है तो वह कृषि विभाग में आकर अपनी समस्या का हल करवा सकते है।
टीए मोहित कुमार ने बताया कि एक किसान को पोर्टल में पंजीकरण में दिक्कत आ रही थी। क्योंकि उस गांव की जमीन की चकबंदी नहीं हुई। जिसके कारण दिक्कत आ रही थी। जिन भी किसानों के गांव की चकबंदी नहीं हुई है, वह खेत के मालिक के नाम से पंजीकरण करवा सकता है। वहीं जिन किसानों ने खेत पट्टे पर लेकर फसल बोई हुई है। वह भी पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते है।