हरियाणा

हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिशन ने निगम अधिकारियों संग साफ-सफाई बारे बैठक करी।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिशन वीरवार को गुरुग्राम पहुंचे। यहां सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सफाई व्यवस्था, सीएंडडी वेस्ट, कचरा निस्तारण व बीडब्लयूजी की भूमिका सहित अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग व अन्य अधिकारियों ने सभी लोकल कमिश्नर का स्वागत किया। निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है, जिनमें 36 वार्ड हैं। निगम क्षेत्र में 68 गांवों को भी शामिल किया हुआ है तथा 2414975 की जनसंख्या के नगर निगम गुरुग्राम में 6759 अधिकारी व कर्मचारी हैं। नगर निगम गुरुग्राम के अधीन 4596 किलोमीटर सडक़ नेटवर्क, 3738 किलोमीटर पेयजल आपूर्ति नेटवर्क, 42 माइक्रो एसटीपी, 1276 पार्क, 75 वाटर बॉडीज तथा 404 वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम, 89716 स्ट्रीट लाईट हैं।

Back to top button