हरियाणा

Haryana News : पुलिस के हाथ लगी सफलता मात्र 12 घंटे में छुडाया अपहतकर्ता को

सत्य ख़बर, करनाल ।                           

करनाल जिले के नरूखेड़ी गांव से हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटों के अंदर ही सुलझा दी है। करनाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों द्वारा कल ड्राइवर का अपहरण करने के बाद परिवार से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। आज दोपहर बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड लिया है।

वहीं रोडवेज के ड्राइवर को बदमाशों से कब्जे से मुक्त करवा कर सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस को बदमाशों से दो अवैध हथियार, 3 जिंदा कारतूस और अपहरण के दौरान प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस बदमाशों से गहनता से पूछताछ करेगी कि आखिर इस अपहरण के पीछे राज क्या है।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया ने बताया कि कल दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नरूखेड़ी निवासी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर संदीप नरवाल का ओरा गाड़ी सवार तीन बदमाशों ने गांव के बस अड्‌डे से ही हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया है। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें जांच में जांच में जुट गई थी। बदमाशों को पीछा करते हुए पुलिस गोहाना क्षेत्र में पहुंची। जहां पर एक गांव के पास आरोपियों की गाड़ी पलट गई और वहां से सोनीपत निवासी सुरेंद्र, अक्षय और हिसार निवासी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि कल जब उसके बेटे का अपहरण हुआ तो पहले बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए की डिमांड की। उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देंगे। उसके बाद जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं तो उन्होंने फिर डेढ़ करोड़ रुपए मांगे फिर आखिर में 80 लाख रुपए पर आ गए थे। इसी दौरान पुलिस भी आरोपियों के पीछे थी। पुलिस द्वारा बहुत ही कम समय में उसके बेटे को सकुशल अब हमारे हवाले कर दिया है।

संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे संदीप अपनी बेटी को बस में छोड़ने के लिए गया था। जो करनाल में ट्यूशन पढ़ती है। बेटी को बस में बैठाने के बाद जब बस वहां से चली गई तो संदीप अपनी बाइक घुमाने लगा। इस दौरान उसकी बाइक के आगे बदमाशों ने गाड़ी लगा दी और बंदूक के बल पर उसे गाड़ी में बैठा लिया।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

CIA 2 के इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान तीनों गहनता से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने संदीप का अपहरण क्यों किया, कितने दिन से रैकी कर रहे थे, इस मामले में और कौन कौन शामिल है। इन सब पहलुओं पर पुलिस जांच करेगी।

Back to top button