हरियाणा

समाधान शिविर में पहुंची ग्वाल पहाड़ी के अवैध कब्जे की शिकायत निगमायुक्त ने दिए हटाने के निर्देश।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में मंगलवार को 2 शिकायतें आई। दोनों शिकायतों की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में गांव ग्वाल पहाड़ी में निगम भूमि पर अवैध कब्जे संबंधी शिकायत की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित सहायक अभियंता (अतिक्रमण) को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा इस बारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निगम जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उन्हें सुरक्षित करने की कार्रवाई भी साथ-साथ ही की जाए, ताकि उन पर दोबारा से कब्जा ना होने पाए।

वहीं इंदिरा कॉलोनी से खुले मैनहोल संबंधी शिकायत की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी भी क्षेत्र में खुले मैनहोल के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को दोषी माना जाएगा तथा उनके विरूद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सभी मैनहोल सुरक्षित ढंग से बंद हों। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की जनता की सुरक्षा निगम प्रशासन की प्राथमिकता है तथा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button