हरियाणा

संदीप शांडिल्य सर्वसम्मति से बने जिला बार के सचिव

पानीपत : पानीपत जिला बार एसोसिएशन के 28 फरवरी को होने जा रहे चुनाव में सचिव पद पर संदीप शांडिल्य को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। वहीं प्रधान उप प्रधान, सह सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर 28 फरवरी को सुबह से जिला बार एसोसिएशन के हाल में चुनाव होगा।

जिला बार एसोसिएशन के रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट राजेश अहलावत ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के सचिव पद पर दो वकीलों ने नामांकन भरा था। एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने व सर्वसम्मति बनने से संदीप शांडिल्य एडवोकेट को सर्वसम्मति से जिला बार एसोसिएशन के 2025- 26 के लिए सचिन चुन लिया गया है। इसको लेकर संदीप शांडिल्य ने सभी वकीलों व अपने समर्थकों का धन्यवाद किया है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

गौरतलब है कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को होंगे। जिला प्रधान जिला बार एसोसिएशन के प्रधान को लेकर अमित कादियान तीसरी बार चुनाव मैदान में सामने हैं, वहीं उनके सामने पहले प्रधान रह चुके तथा कई बार चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र दूहन प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं। अनिल सिंगला भी प्रधान पद को लेकर किस्मत आजमा रहे हैं।

जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट राजेश अहलावत ने बताया कि अब उप प्रधान पद को लेकर आशिमा कौशिक व सुनीता कश्यप चुनाव मैदान में है। सचिव पद को लेकर संदीप सिंह काजल ने नामांकन पत्र वापस ले लिया तो संदीप शांडिल्य सचिव बन गए हैं।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

सह सचिव पद को लेकर विकास गाहल्याण व यमन बठला आमने सामने है। कोषाध्यक्ष पद को लेकर दीपक मौदगिल व राकेश अहलावत चुनाव लड़ रहे हैं।

Back to top button