हरियाणा

मानेसर निगम से BJP मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को आरडब्ल्यूए व सामाजिक संस्थाओं ने दिया आशीर्वाद

मानेसर नगर निगम के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को समर्थन देने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है। सरपंच सुंदर लाल में भविष्य के बेहतर मानेसर बनाने का विजन लोग देख रहे हैं।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: मानेसर नगर निगम के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को समर्थन देने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है। सरपंच सुंदर लाल में भविष्य के बेहतर मानेसर बनाने का विजन लोग देख रहे हैं।

शनिवार को भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को समर्थन देने के लिए ब्राह्मण समाज की संस्था, राम चरित्र मानव सेवा ट्रस्ट, कासाबेला सोसायटी की आरडब्ल्यूए समेत अनेक लोगों ने समर्थन दिया। ब्राह्मण समाज की ओर से डी.पी. शर्मा, उपेंद्र शर्मा, एम.सी. चतुर्वेदी ने सरपंच को पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया। साथ ही उन्हें चुनाव में पूर्ण समर्थन की बात कहते हुए विजयी भव का आशीर्वाद भी दिया।

प्रमिला शर्मा, जयबच्चन मिश्रा, बृजेश जोशी व सुबोध मिश्रा ने भी उन्हें बुके भेंट करके समर्थन दिया। रामचरित्र मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रवीन शर्मा, आर.पी. मुद्गिल, सुशील गोयल व तरुण गिरधर ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई। उनके समर्थन में उन्हें पत्र भेंट किया। कासाबेला सोसायटी से शिव शक्ति सेवा समिति भी सरपंच के समर्थन में आई। वहीं प्रधान धर्मबीर यादव ने कहा कि भाई के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सोसायटी वासी पूरा सहयोग दे रहे हैं। अधिक से अधिक वोटों से जीत कराना ही सबका लक्ष्य है।

पगड़ी पहनाकर दिए मान का सदा सम्मान बढ़ाऊंगा: सुंदर लाल

कार्यक्रम में सभी समाज, सोसायटी आरडब्ल्यूए व समाजसेवी संस्थाओं का आभार जताते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि उनके सम्मान के लिए जो पगड़ी उन्हें पहनाई गई है, उसका सदा सम्मान रखेंगे। हरियाणा में पगड़ी से बड़ा कोई सम्मान नहीं माना जाता।

इसलिए सभी सहयोगियों, समाज के प्रमुख लोगों का इस सम्मान के लिए आभार जताते हैं। सभी की अपेक्षाओं पर वे खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बड़े-बुजुर्गों का वे आभारी हैं, जो उनके चुनाव में दिन-रात काम कर रहे हैं। सरपंच ने कहा कि कमल के फूल को मजबूत बनाने के लिए काम करें।

वहीं उन्होंने सीएम की जन आशीर्वाद रैली का लोगों को न्योता दिया ‌। उनके समर्थन में बस स्टैंड भांगरौला (नजदीक गुरुग्राम यूनिवर्सिटी) पर रविवार शाम 4 बजे जन आशीर्वाद रैली होगी। इस रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।

सरपंच सुंदर लाल ने मानेसर नगर निगम क्षेत्र की सरदारी और सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि इस रैली में शिरकत करके मुख्यमंत्री को यह विश्वास दिलाएं कि सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। कमल के फूल की जीत सुनिश्चित करके रहेंगे। रैली में हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button