ताजा समाचारहरियाणा

कार चालक 31 मार्च से पहले कर लें यह काम, वरना कट जाएगा 5000 रुपये का चालान

आपके पास कार या बाइक है और अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है तो भाईसाहब अब होश में आ जाइए। सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना HSRP गाड़ी दौड़ाई तो सीधा चालान कटेगा और जेब हल्की होगी.

आपके पास कार या बाइक है और अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है तो भाईसाहब अब होश में आ जाइए। सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना HSRP गाड़ी दौड़ाई तो सीधा चालान कटेगा और जेब हल्की होगी. 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना (penalty) लग सकता है यानी आपकी एक महीने की पेट्रोल भरवाने वाली रकम यूं ही फूंक जाएगी।

HSRP क्यों जरूरी है?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह HSRP क्या बला है और सरकार को अचानक हमारी गाड़ियों की इतनी चिंता क्यों सताने लगी? दरअसल यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आपकी गाड़ी की पहचान को ज्यादा से ज्यादा सिक्योर (secure) बनाने के लिए बनाई गई है.

चोरी-चकारी कम करने के लिए इसमें यूनिक लेजर कोड (unique laser code) दिया जाता है जिसे हटाया नहीं जा सकता. यानी अगर कोई आपकी गाड़ी उड़ाकर भाग भी जाए तो नंबर प्लेट बदलना उसके लिए आसान नहीं होगा.

इस प्लेट को एल्युमिनियम से तैयार किया गया है और इसमें क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम (chromium-based hologram) होता है जो इसे डुप्लिकेट बनने से बचाता है. इसको सरकार ने अनिवार्य कर दिया है ताकि वाहन ट्रैकिंग आसान हो सके और सड़क पर फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर लगाम लगाई जा सके.

बिना HSRP के सड़क पर उतरे तो जेब होगी हल्की

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

अब मजे की बात यह है कि अगर आपने अब तक HSRP नहीं लगवाई तो पुलिस आपकी जेब ढीली कराने के लिए तैयार बैठी है. अलग-अलग राज्यों में इसका जुर्माना अलग-अलग तय किया गया है लेकिन 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की चपत (fine) लग सकती है. यानी पेट्रोल भरवाने के पैसे जुर्माने में न उड़ जाएं तो अच्छा है।

कुछ जगहों पर यह भी देखा गया है कि पुलिसवाले ऐसे गाड़ियों की लिस्ट निकालकर बकायदा चालान का तड़का लगा रहे हैं. मतलब अगर आप अब भी बिना HSRP के गाड़ी लेकर घूम रहे हैं तो समझ लीजिए कि जल्द ही आपको “गाड़ी से ज्यादा चालान का वजन” उठाना पड़ सकता है।

HSRP लगवाने की आसान प्रक्रिया

अब सवाल उठता है कि यह नंबर प्लेट लगवाएं कहां और कैसे? टेंशन मत लीजिए क्योंकि सरकार ने इसका प्रोसेस भी ऑनलाइन (online process) और ऑफलाइन (offline process) दोनों तरीके से आसान बना दिया है.

ऑनलाइन तरीका

सबसे पहले सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर जाइए.
गाड़ी की डिटेल्स भरकर HSRP बुकिंग कीजिए.
ऑनलाइन पेमेंट करके स्लिप निकालिए और नंबर प्लेट लगवाने के लिए स्लॉट बुक कर लीजिए.

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

ऑफलाइन तरीका

अगर आप इंटरनेट से दूरी बनाए रखते हैं और अभी भी सब कुछ दुकानों और RTO दफ्तरों से ही करवाना पसंद करते हैं तो आप अधिकृत डीलरशिप या RTO ऑफिस में जाकर HSRP लगवा सकते हैं.

कितना आएगा खर्चा?

अब बात करते हैं सबसे जरूरी सवाल ये जेब पर कितना भारी पड़ेगा? तो भाई घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि इसका खर्चा ज्यादा नहीं है. यह 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच हो सकता है जो कि आपके वाहन के प्रकार और राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. यानी जितना आप एक बार पिज्जा ऑर्डर करने में खर्च करते हैं उतने में ही आपकी गाड़ी सिक्योर हो जाएगी।

Back to top button