हरियाणा के इन जिलों में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला में नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण / कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मकडौली खुर्द गांव में लगभग 5.25 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला में नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण / कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मकडौली खुर्द गांव में लगभग 5.25 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।
धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि आज इस अभियान के दौरान दो अवैध कॉलोनियों में 6 नींव, स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉक टायल व 2 निर्माणाधीन संरचनाओं को तोड़ा गया। इसके अलावा अवैध कॉलोनी में बिजली विभाग की ओर से बिजली मीटर भी उतारे गए। इस तोड़-फोड़ की कार्रवाई में डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दीपक तथा जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने नागरिकों का आह्वन किया है कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई 86 अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों/निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिला में अवैध निर्माण / कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।