लाइफ स्टाइलवायरल

Holi Festival: बच्चों के चेहरे से चुटकियों में छुट जाएगा होली का रंग, यहां जानें तरीका

कल यानी 13 मार्च 2025 को होली का त्योहार है। इस दिन सब मिलकर रंगों की होली खेलते हैं। ऐसे में बच्चों का भी होली खेलना लाजमी है।

कल यानी 13 मार्च 2025 को होली का त्योहार है। इस दिन सब मिलकर रंगों की होली खेलते हैं। ऐसे में बच्चों का भी होली खेलना लाजमी है। अगर सावधानी न बरती जाए तो बच्चों की पसंद वाला त्योहार होली बच्चों की सेहत पर भी भारी पड़ सकता है। होली पर बिना किसी रोक-टोक के रंगों से खेलने, जमकर मस्ती करने और स्वादिष्ट मिठाइयां खाने का मौका मिलता है।

ज्योतिषचार्य एसके शर्मा ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि 13 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू हो रही है। इसका समापन 14 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन है और इसके बाद अगले ही दिन यानी 14 मार्च 2025 को रंगों की होली मनाई जाएगी.

Benelli ने फिर मचाया तहलका: TRK 502 और 502X के नए अवतार से उठे रोमांच की लहरें!
Benelli ने फिर मचाया तहलका: TRK 502 और 502X के नए अवतार से उठे रोमांच की लहरें!

शिशुओं और छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता को यह डर रहता है कि होली में कहीं उनके बच्चों को कुछ दिक्कत न हो जाए। इसलिए आज जरूरत की खबर में हम बात करेंगे कि होली पर बच्चों की देखभाल कैसे करें। साथ ही जानेंगे कि-

रंगों से बच्चे को कैसे सुरक्षित रखें

Gemini AI से लैस हुआ Samsung का बजट फोन, अब हर टच पर दिखेगा स्मार्टनेस!
Gemini AI से लैस हुआ Samsung का बजट फोन, अब हर टच पर दिखेगा स्मार्टनेस!

होली के त्योहार पर बच्चों को रंग लगाना लोगों को बहुत पसंद है। खासकर न्यू बॉर्न बेबी को। डॉ. अंशु शर्मा बताती हैं कि वैसे तो 2 साल से कम उम्र के बच्चों को रंग बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि उनकी स्किन बहुत ज्यादा सॉफ्ट और सेंसिटिव होती है। फिर भी अगर आप उनके साथ होली खेलना चाहते हैं तो केमिकल वाले रंग या गुलाल का इस्तेमाल न करें!

Back to top button